भदोही सांसद डॉ विनोद बिंद समस्याओं के साथ सेहत का भी करते हैं इलाज
एक अर्थो चिकित्सक होने की वजह से लोगों की बीमारी का भी रखते हैं ख्याल
गोपीगंज कैंप कार्यालय में जनता की विकास समस्याओं को भी हैं सुलझाते
भदोही, 10 सितंबर । उत्तर प्रदेश की भदोही लोकसभा से निर्वाचित सांसद डॉ विनोद बिंद समस्याओं के साथ लोगों की बीमारी का भी ईलाज करते हैं। उनकी यह अनूठी पहल लोगों को खूब पसंद आ रही है। क्योंकि लोगों को सेहत और विकास जैसे दो मामलों पर लाभ मिल रहा है।
डॉ विनोद बिंद का चंदौली में निजी हड्डी अस्पताल है। जहां भदोही के संसदीय और विकास कार्य निपटने के बाद वह चंदौली में अपने निजी क्लीनिक पर मरीजों का इलाज करते हैं। हड्डी की समस्या से भदोही में जो मरीज गंभीर होते हैं उन्हें वह चंदौली बुलाकर इलाज करते हैं। सांसद डॉक्टर विनोद बिंद गोपीगंज में कैंप कार्यालय और निजी अस्पताल भी है। यहां वह जन समस्याएं सुनने के बाद लोगों की सेहत की समस्या भी सुनते हैं और उसका निदान भी करते हैं। गोपीगंज के गोपपुर में 11 सितंबर को जहां लोगों की विकास और दूसरी समस्याएं सुनेंगे और उसे निपटाएंगे। इसके बाद वह लोगों की सेहत संबंधी जांच करेंगे उन्हें दवाई उपलब्ध कराएंगे।
भदोही: संजय मिश्रा ने डिजिटल पत्रकारिता के तकनीकी पहलू पर रखा विचार
भदोही सांसद अपने सोशलमीडिया एकाउंट फेसबुक पर खुद यह जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि 11 सितम्बर को रमा देवी फ्रैक्चर हॉस्पिटल मुगलसराय में सुबह 08 बजे से 01 बजे तक मिलेंगे और रमा देवी फ्रैक्चर हॉस्पिटल गोपपुर गोपीगंज कार्यालय पर शाम 05 बजे से 07 बजे तक हड्डी सम्बंधित मरीजों के साथ क्षेत्र से आए हुए सभी देवतुल्य जनता की समस्याओ के निस्तारण के लिए उपस्थित रहेंगे।
सांसद डॉक्टर विनोद बिंद ने अपने फेसबुक वाल से इस सूचना को गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक के साथ-साथ भदोही प्रयागराज और चंदौली के लोगों के लिए हैश टैग भी किया है। चंदौली के तो मूल निवासी हैं, जबकि भदोही से सांसद हैं। इसके अलावा भदोही संसदीय क्षेत्र में प्रयागराज की दो विधानसभा हडिया और प्रतापपुर आती है। सांसद जी एक तीर से दो निशाना साध रहे हैं। जहां इस सेवा के जरिए अपना वोट बैंक मजबूत कर रहे हैं। वही अपने पेशे को भी लोगों तक पहुंचा रहे हैं।
भदोही से निर्वाचित सांसद डॉक्टर विनोद बिंद मूल रूप चंदौली जनपद के निवासी। इसके पूर्व वह मिर्जापुर की मझवां विधानसभा से विधायक रहे। भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें टिकट दे दिया और जातिय समीकरण की राजनीति में फिट बैठे, फिर क्या डॉ से सांसद हो गए। भदोही लोकसभा सीट से जब वे चुनाव लड़ रहे थे उस दौरान भी सांसद लोगों का इलाज करते देखे देखे गए थे। फिलहाल आपको मुफ्त सुविधा मिल रहे हैं तो उसका लाभ उठाएं।