गंगा का पानी पहुंच रहा लोगों के घरों में
Share

कलिंजरा-गोपालपुर गांव में तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

गाँव की धईकार बस्ती हुईं जलमग, डरने लगे हैं ग्रामीण

आँखों से उड़ी नींद और रात का छिना चैन, रात में न घूस आएं गंगा


डे समाचार के लिए विजय मिश्र की रिपोर्ट


 

भदोही, 03 अगस्त जिले में गंगा नदी का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। रविवार सुबह छह बजे सीतामढ़ी गेज पर गंगा का जलस्तर 80.18 मीटर दर्ज किया गया, जो शनिवार शाम की तुलना में 33 सेंटीमीटर अधिक है। इसका मतलब है कि गंगा औसतन 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है।

प्रशासन से अपील करते ग्रामीण

सबसे चिंताजनक स्थिति डीघ ब्लॉक क्षेत्र के कलिंजरा गोपालापुर गांव की है, जहां गंगा नदी के किनारे बसी धईकार बस्ती में बाढ़ का पानी तेजी से फैलने लगा है। कई लोगों के घर चारों तरफ से घिर चुके हैं। ग्रामीणों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है और लोगों को ऊंचे स्थानों पर शरण लेनी पड़ रही है


कमलेश नामक ग्रामीण के रिहायशी मड़हे में पानी घुस चुका है, जिससे उनका परिवार बेघर होने की कगार पर पहुंच गया है। वहीं राजिंदर, लक्ष्मी देवी, सीता देवी, गुलाब देवी, अशोक कुमार सहित दर्जनों परिवारों को तत्काल सहायता की आवश्यकता है। पीड़ित परिवारों को न तो सुरक्षित ठिकाना मिल पाया है और न ही किसी तरह की सरकारी मदद अभी तक पहुंची है।

स्थानीय लोग अपनी जान बचाने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन लगातार बढ़ते जलस्तर ने चिंता की लकीरें गहरा दी हैं। यदि प्रशासन ने समय रहते राहत और बचाव कार्य तेज नहीं किया तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द राहत शिविर, खाद्य सामग्री, पीने का पानी और चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जाए, ताकि हालात काबू में आ सकें। गंगा का यह उफान आने वाले दिनों में और भी कहर बरपा सकता है, ऐसे में सतर्कता और त्वरित कार्यवाही की आवश्यकता है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *