भदोही के औराई विक्रमपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर डंफर और कार की टक्कर, दो लोगों की मौत और तीन घायल
Share

भदोही में डंफर से टकराई कार, महिला समेत दो की मौत

वाराणसी में शादी में शामिल होकर प्रयागराज लौट रहा था परिवार

राष्ट्रीय राजमार्ग पर औराई के विक्रमपुर में हुआ हादसा 

तीन घायलों को इलाज के लिए भेजा गया ट्रामा सेंटर

डे समाचार डेस्क, भदोही

भदोही, 30 नवम्बर । राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को अनियंत्रित कार की डंफर से टक्कर हो गईं जिसकी वजह से हादसे में कार सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गईं।

हादसा औराई कोतवाली क्षेत्र के विक्रमपुर के पास नेशनल हाईवे पर हुआ। सुबह करीब 11बजे यह हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार कार में 05 लोग सवार थे। कार के आगे डंफर चल रहा था उसी दौरान अनियंत्र कार डंफर से टकरा गईं। घटना की खबर पर डीएम शैलेश कुमार और एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने मौके पर पहुँच कर हादसे की जानकारी लिया और घायलों को त्वरित ईलाज का निर्देश दिया।

हादसे का शिकार हुए लोग वाराणसी से शादी में सम्मिलित होकर प्रयागराज जा रहे थे। जिनकी कार अनियंत्रित होकर सामने चल रहे डंफर से टकरा गई। जिसकी वजह से हादसे में विनय श्रीवास्तव, निवासी वाराणसी की मौके पर ही मौत हो गईं। जबकि स्वेता श्रीवास्तव पत्नी दिनेश श्रीवास्तव की सीएचसी औराई में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा घायल सीमा श्रीवास्तव पत्नी पवन कुमार, जैस पुत्र दिनेश श्रीवास्तव, श्रेया पुत्री विनय श्रीवास्तव को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा सहित आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। क्षतिग्रस्त वाहन को राजमार्ग मार्ग से हटा दिया गया ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *