सागरपुर में नवनिर्मित आयुसागरपुर में नवनिर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का सांसद ने किया लोकार्पण
Share

सागरपुर में नवनिर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का सांसद ने किया लोकार्पण

डीएम के साथ सीडीओ भी कार्यक्रम में रहे उपस्थित

ब्लॉक प्रमुख अनीता बिंद ने जताया सभी का आभार

डे समाचार डेस्क, भदोही


भदोही, 17 सितंबर। विकासखंड अभोली के सागरपुर में नव निर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर यानी स्वास्थ्य उपकेंद्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सांसद डॉ. विनोद कुमार बिंद, मा. ब्लॉक प्रमुख प्रियंका बिंद, जिलाधिकारी शैलेष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल, तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष चक भी मौजूद रहे।

इस स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण पर कुल ₹31,31,000 (इकत्तीस लाख इकत्तीस हजार रुपए) की लागत आई है। यह केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है, जो सागरपुर सहित आस-पास के दर्जनों गाँवों के निवासियों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगा।

हिंदी दिवस पर बहुभाषी कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

लोकार्पण समारोह में उपस्थित सांसद डॉ. विनोद कुमार बिंद ने अपने संबोधन में कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में यह आयुष्मान आरोग्य मंदिर एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्थानीय स्तर पर ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी और उन्हें ज़िला मुख्यालय तक बार-बार आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।”

कलयुग का वास स्वर्ण और मदिरालय है: पंकज महाराज

इस अवसर पर जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने कहा कि “जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में यह परियोजना एक मील का पत्थर साबित होगी। प्रशासन का प्रयास रहेगा कि इस केंद्र में आवश्यक दवाइयां, उपकरण और मानव संसाधन की उपलब्धता निरंतर बनी रहे।”

मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष चक ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि “स्वास्थ्य उपकेंद्र को समय-समय पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा तथा चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।”

ब्लॉक प्रमुख श्रीमती अनीता बिंद ने समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह केंद्र ग्रामीण महिलाओं, बच्चों और बुज़ुर्गों के लिए विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होगा।”

इस लोकार्पण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक, ग्राम प्रधानगण, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तथा स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। यह आयुष्मान आरोग्य मंदिर आने वाले वर्षों में क्षेत्र के नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा का सशक्त माध्यम बनेगा।

श्रीमद्भागवत महापुराण कलयुग में मोक्ष का मार्ग : श्याम मुरारी


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *